समाज सेवी आदिल‌ की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम डीएम ने दिये थे जांच के आदेश




शिकायत मे पाई सत्यता कार्यशैली मे सूधार लाने के दिए निर्देश


रिज़वान सिद्दीकी





झालू। कस्बा झालू में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता मिश्रा मोहल्ला पीरजादगान, चोधरियान, मोलवियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर रहकर पुष्टाहार वितरण करती है। वह बिजनौर रहती है। आंगनबाड़ी द्वारा पुष्टाहार का समय पर व पूर्ण वितरण न करने पर मोहल्ला चौधरियान निवासी मौ0 आदिल सहित दो दर्जन लोगों ने करीब एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ समय पर पूर्ण पुष्टाहार वितरण न करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें पुष्टाहार के वितरण संबंधी अनियमित्ताओं की जांच कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌कराएं जाने की मांग की गई थी। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम  गठित कर जांच के आदेश  दिये थे । शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक, विनोद देवी सुपरवाइजर, पुष्पा कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जांच करने पहुंचे। मौके पर मौ0 आदिल, जावेद, हाशिम, सलमान, नजराना, यासमीन, शाहजहां, सईदा, सलमा, हुमा नाज, नजमा, शबाना, शाईस्ता, प्रियंका आदि शिकायतकर्ताओं के आरोपों को गंभीरता पूर्वक सुना और जांच मे त्रुटियां एंव सत्यता मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता मिश्रा को फटकार लगाते हुए सख्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जांच के दौरान पुष्टाहार वितरण धांधली और समय पर पूर्ण पुष्टाहार न बांटने का मुद्दा हावी रहा। वहीं आंगनबाड़ी द्वारा पूरे महीने केंद्र  संचालित न करने पर जांच करने पहुंचे अधिकारी ने नाराजगी जाहिर प्रकट कर  आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने , दीवार लेखन कराने का आदेश दिया। और भविष्य में अपनी कार्य शैली व कार्य व्यवहार मे सुधार लाकर समय से पुष्टाहार का पूर्ण वितरण करने की सख्त हिदायत दी तथा शिकायत कर्ताओं को रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करने का आशवासनन दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति