ट्रैफिक पुलिस व चिकित्सक के वाहन की आमने सामने भिड़ंत, बाल-बाल बचे सवार

 



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में एक चिकित्सक व ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी आमने सामने भिड़ने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्र के झारोकला गांव में सड़क हादसे में ट्रैफिक पुलिस व चिकित्सक बाल-बाल बच गए। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जाता है कि दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस में पीएम के लिए अनपरा से निकलकर चिकित्सक डॉ अजित सिंह दुद्धी जा रहे थे। दूसरी तरफ जनपद के यातायात प्रभारी प्रमोद यादव अपने अधीनस्थ चार पुलिसकर्मियों के साथ जिला मुख्यालय से चलकर दुद्धी चेकिंग करते हुए बभनी जा रहे थे। दुद्धी से पांच किमी पहले ही झारोकला गांव में दोनों वाहनों के आपस में भीड़ जाने से दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दोनों वाहनों पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते कोतवाल श्रीकांत रॉय, कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स पहुँच आंशिक रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ संजीव ने उपचार किया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा चर्चा किया जा रहा था कि पोस्टमार्टम के लिए जा रहे चिकित्सक व उनके सहयोगी नशे में धुत्त थे। झारोकला में पहुँचते ही कार अनियंत्रित हुई और सामने से आ रहे ट्रैफिक पुलिस के वाहन से टकरा गए।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति