ऑटो की चपेट में आने से अधेड़ गम्भीर

 




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र* 



जिला अस्पताल रेफर

केकराही

कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत कठपुरवा गांव के पास ऑटो की चपेट में आने से एक अधेड़  गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत कठपुरवा गांव के पास रविवार को सुबह भटौलिया गांव निवासी श्याम शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र गुपुत शर्मा जो कठपुरवा में गुमटी रखकर  बाल बनाने का काम करता था। प्रतिदिन की भांतिआज भी घर से सुबह  करीब 9:30 बजे दुकान पर आ रहा था की ज्योही सड़क पर पहुंचा रावर्ट्सगंज से करमा की तरफ जा रही ऑटो की चपेट में आ गया जिससे गंभीर  रूप से घायल हो गया ।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकरा ही ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध