मड़िहान के विशुनपुर जंगल में लगी मुकेश बाबा की दरबार,मन की मुराद लेकर पहुंच रहे श्रद्धालु, 10 लाख से अधिक महिलाओं की गोद भर चुके

 सोनभद्र जनपद के मधुपुर क्षेत्र में भी डाल चुके थे डेरा जहाँ से प्रशासन ने किया था गिरफ्तार, अब पहुचे मीरजापुर मुकेश बाबा करने चमत्कार



 

तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय* 


 राजगढ़ ।मड़िहान तहसील क्षेत्र के भावा-विशुनपुर जंगल में आज छठवें दिन भी दुखियारों का तांता लगा रहा। बाबा का दर्शन पाने के लिए सुबह दस बजे से लोग बेताब रहे। दरबार मे पहुंचने के लिए हाथों में माला फूल व प्रसाद लेकर बूढ़े, बच्चे व महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

लाइन में कोई दर्शन के लिए लगा था तो कोई अपने परिवार का दर्द बताया। बाबा ने आशीर्वचन में बताया कि अब तक दस लाख से ऊपर महिलाओं का सूना गोद भर चुके हैं। प्रेत बाधा में लंगड़ा लूला व गूंगे को ठीक करने का दावा किया जा रहा था। लेकिन शांति व्यवस्था के लिए शासन प्रशासन नहीं दिखा।

दूर दराज से आए श्रद्धालु हाथों में नारियल-चुनरी प्रसाद लेकर लाइन में लगे रहे। श्रद्धालुओं को लाइन में लगने के लिए बाबा लाउड स्पीकर लेकर अनाउंसमेंट कर रहे थे। भक्त को तलवार से ठीक होने का आशीर्वाद दे रहे थे। श्रद्धा भक्ति के अनुसार चढ़ावा में लोग रुपया पैसा दान कर रहे थे।


Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध