वाहन चेकिंग के दौरान 34 वाहनों का किया गया चालान




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


     8382048247


 डाला । हाथीनाला तिराहे पर *ओबरा* क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को हाथीनाला पुलिस द्वारा वाहनों की जांच हेतु चलाये गए अभियान के तहत 34 वाहनो पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहनों का चालान किया गया। हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि यातायात माह के तहत ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया है जिसमें गाडियों के कागजात के साथ ही वाहन स्वामियों के हेलमेट आदि चेक किये जा रहे हैं।यदि ट्रैफिक नियमों में नियत व्यवस्था में कोई कमी पाई जा रही है तो नियमानुसार वाहन स्वामियों से चालान काटने के बाद वसूली भी की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध