Sonebhadra: जनपद सोनभद्र* में *मानक विपरीत संचालित हो रहे है फर्जी मेडिकल स्टोर,कार्यवाई के नाम पर जीरो मेडिकल स्टोर

 


डीआइ फर्जी मेडिकल पर आशीर्वाद रखे हैं* 

औषधि निरीक्षक को नही देखा गया मेडिकल स्टोर की छापे मारी करते जो फर्जी तरीके से चल रहे है। बहुत से मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं का सप्लाई किया जाता है एमपी से लेकर यूपी तक जुड़ा है तार संचालक को भी नही लगता मेडिकल चलाने में डर कहा गया है


कि सईया भये कोतवाल तो डर काहेका ड्रग इंंस्पेक्टर से जब इस मेडिकल सम्बंधित जानकर लिया गया तो उन्होंने बताया कि हमे बता दीजिये की कहा पर फर्जी चल रहा है साहब को हम बताए कि कहा चल रहा है। कभी कदा एक दो फर्जी मेडिकल पर कार्यवाई करके वाहवाही लूट लिया जाता है तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के दर्जनों मेडिकल स्टोर संचालित हैं। इन मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवा की बेखौफ होकर बिक्री की जा रही है।


बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान इन संचालकों को पहले से कैसे सूचना मिल जाती है।की इससे यह लोग अपने अपने मेडिकल स्टोर बंद करके खिसक लेते हैं। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं हैं वह भी दुकान चल रहा है।आखिर औषधि विभाग क्यो चुप्पी साधे बैठी है क्यो नही करती कार्यवाई ।


तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


दावा के साथ औषधि प्रशासन अधिकारी ने बताया कि 800 दुकान जिले में रजिस्टर्ड चल रही है।लेकिन लिस्ट मांगने में हिल्ला हवाली

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध