फर्जी निकला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के पत्नी द्वारा अवैध देह व्यापार का धंधा

 



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र* 



सोनभद्र : में एक वायरल पत्र ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी वायरल पत्र में दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप लगा है 17 पुलिसकर्मियों के नाम से लिखे गए इस वायरल पत्र में पुलिस लाइन आवास कॉलोनी में पूरा रैकेट संचालित करने का आरोप है इस वायरल पत्र में सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायत कर्ताओं को बुलाकर बात किया और बाद में मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पटाक्षेप किया।

कथित शिकायतकर्ता ने सामूहिक रुप से बताया कि यह वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी है उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी की गई थी। जिसको जांच में फर्जी पाया गया था । शिकायत कर्ताओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है शिकायतकर्ता पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी है किसी ने फर्जी तरीके से हम लोग के नाम और हस्ताक्षर बनाकर शिकायत की है।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ0  यशवीर सिंह ने बताया कि सभी 17 शिकायतकर्ता उनके पीछे खड़े हैं और सभी ने किसी भी प्रकार का शिकायती पत्र न देने की बात कही है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले भी इस तरह की शिकायत अज्ञात के द्वारा किया गया था जिसकी जांच कराई गई थी जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया। शिकायतकर्ताओं की तरफ से हमें एक पत्र आज दिया गया है जिसमें इस विषय में जांच करके उस फर्जी शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति