पंजाबी समाज को निकाय चुनाव में उचित हिस्सेदारी दी जाए- योगेश दुआ




सहारनपुर

 

निगम चुनाव को लेकर पंजाबी महासंगठन की एक बैठक कल सांय होटल स्काईलार्क में सम्पन्न हुई|  कही न कही चुनाव के समय मे पंजाबी समाज को दरकिनार कर दीया जाता है जिसमें तय किया गया कि निकाय चुनाव में पंजाबी समाज उसी दल का समर्थन करेगा जो पंजाबी समाज को पूरा सम्मान देगा 


  बैठक में संगठन अध्यक्ष योगेश दुआ ने कहा कि पूरे प्रदेश में सहारनपुर में पंजाबी समाज की सर्वाधिक संख्या है और पंजाबी समाज राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर मतदान करता है, फिर भी राजनीतिक दल पंजाबी समाज को संख्या के अनुसार टिकट वितरण में उचित हिस्सेदारी नहीं देते| निकाय चुनाव में जो पार्टी टिकट वितरण में पंजाबी समाज को उचित सम्मान देगी पंजाबी महासंगठन उसी पार्टी का समर्थन करेगा|

 

  संगठन के महामंत्री मदन लाम्बा, संयोजक राकेश नरूला व कोषाध्यक्ष मुकेश मनचन्दा ने मांग की कि सामान्य सीटों पर पंजाबी समाज को टिकट वितरण में उसकी संख्या अनुसार 50% हिस्सेदारी दी जाए|

   बैठक में राकेश ढींगड़ा,मुकेश गक्खड़,मुरली खन्ना, सुरेंद्र नागपाल,सूरज ठक्कर,नीरज कामरा,अश्वनी मेहता,संजय मेहता,सोनू जुनेजा,राजीव वाधवा,राकेश मदान,इन्द्र चुघ, हरजीत नरूला, रोमी आहूजा, रविंद्र कालड़ा, संजय ढींगड़ा,आशु गांधी सहित अनेकों पंजाबी भाई उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति