दो माह से नहरो मे नही हुवे दर्शन,किसान चिंतित



 

तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय



 *राजगढ़* *।क्षेत्र की नहरों सुखी होने से किसान खेत की सिंचाई नही कर पा रहे है।साथ ही गेहूं की बुआई नही हो पा रही है।किसी तरह सितंबर व अक्टूबर माह मे बोये गये सरसो व गेहूँ की फसल पानी के अभाव मे बर्बाद हो रहे है।क्षेत्र मे इस वर्ष कम बारिश होने के कारण नदी नाले पोखरा सुख चुके है।सिंचाई के लिए समरसेबुल भी पानी छोड़ दे रहे है।किसानों के सिंचाई के लिए धनरौल बाँध व घाघरा नहरों मे दो माह से पानी का दर्शन तक नही हुआ। राजगढ़,कुड़ी,भवानीपुर,ददरा पहाड़,कोनभरुहवा,नदिहार,धनसिरीया,सेमरा सहित अन्य गाँव के किसानों के फसल सिंचाई के अभाव मे खराब हो रहे है।जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।जलस्तर खिसकने व नहरों मे पानी न चलाये जाने से गेहूं की बुआई भी नही हो पा रही है।किसानों के पास अन्न का संकट उत्पन्न होने खा खतरा मेरा रहा है।*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति