एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस की नशा तस्करों पर कई बड़ी कार्यवाही

 एसएसपी सहारनपुर का 👉ऑपरेशन व्हाइट''पाउडर लगातार कामयाबी की और






*👉नकुड,कुतुबशेर,देहात कोतवाली,थाना मण्डी,गंगोह एवम बेहट थाना प्रभारियों का नशा तस्करों पर चला जोरदार चाबुक* 


*👉जनपद पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई से थर्राये नशे का कारोबार करने वाले,कुछ भागकर गये या तो रेल में,या फिर जेल में*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ विपिन ताड़ा के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक तथा पुलिस अधीक्षक-देहात सूरज राय के कड़े निर्देश पर इस समय जनपद पुलिस की नशा तस्करों पर जोरदार कार्रवाई तेजी के साथ जारी है।पुलिस की इस जबरदस्त कार्रवाई के चलते नशा तस्कर क्षेत्र छोड़कर या तो रेल से भाग रहे है,या फिर जेल की सलाखों के पीछे है।एक सप्ताह के अंदर पुलिस अब तक दर्जनों नशा कारोबारियों पर एनडीपीएस की कार्रवाई कर चुकी है।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा एवम संजय शर्मा ने एक नशा कारोबारी महिला नफीसा उर्फ छोटी को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व में नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने एक शातिर नशा कारोबारी नदीम उर्फ रघु पुत्र नसीम को 180 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।गंगोह थाना प्रभारी जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में दो अभियुक्तों को 126 ग्राम अवैध चरस एवम 12 बोतल देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ की पुलिस ने भी एक अभियुक्त को 3 किलो 180 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा।बेहट थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय की पुलिस ने भी 2 अभियुक्तों को 560 ग्राम नाजायज चरस तथा 10 ग्राम अवैध स्मैक सहित पकड़ा।थाना नकुड पुलिस ने समयद्दीन को 3 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त सहित पकड़ा।गंगोह पुलिस ने सादीक को 126 ग्राम अवैध चरस सहित किया गिरफ्तार।बेहट पुलिस ने दो नशा तस्करों कय्यूम एवम राजा को 350 ग्राम नाजायज चरस सहित किया गिरफ्तार।थाना कोतवाली देहात प्रभारी मनोज कुमार चाहल के कुशल नेतृत्व में आपरेशन व्हाइट पाउडर अभियान के तहत  नशा कारोबारी महमूद पुत्र जमशैद को 560 ग्राम नाजायज चरस एवम अभियुक्त अक्षय को 10 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।जनपद पुलिस का नशा तस्करों पर जोरदार चाबुक लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा।


*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति