वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग सिर्फ कानून के साथ खिलवाड़ नहीं बल्कि जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ है ,एसपी

 




 मिर्जापुर


 *तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय* 


।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कालेज के अध्यापकों, छात्र/छात्राओं व NCC के कैडेट्स को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य KBPG कालेज द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत् किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी,यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ को रोका जा सकता है तथा उसमें कमी लायी जा सकती है । ई-चलान ऐप, मैप माई-इंडिया ऐप सहित पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारें में जागरुक करते हुए पुलिस कार्य प्रणाली के बारें में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में कालेज के छात्र/छात्राओं व NCC कैडेट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समुचित प्रत्युत्तर देते हुए उत्साहवर्धन भी किया गया।जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाये जाने हेतु स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रधानाचार्य KBPG कालेज के साथ हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी सहित कालेज के छात्र/छात्राएं, शिक्षकगण व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति