वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच बहुवरा में कार ने बाइक सवार को मारा टक्कर

 ब्रेकिंग न्यूज



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


वाराणसी शक्तिनगर मार्ग बहुअरा हनुमान मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट बताया जा रहा है की तेज़ रफ़्तार एर्टिगा गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार का नाम अनिल कुमार पुत्र हरिहर उम्र लगभग 40 वर्ष बहुअरा निवासी बताया जा रहा है  रोबर्सगंज से वाराणसी की तरह जा रही थी एर्टिगा गाड़ी तभी तेज़ रफ़्तार एर्टिगा ने बाइक सवार को मारी टक्कर और बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों के द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को भेजा गया जिला अस्पताल ।

 ● मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने मामला को संज्ञान में लिया और आगे की कारवाही की ।मौके पर एर्टिगा गाड़ी चालक मौके से फ़रार  हो गया ।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न