Sonebhadra:यातायात माह के दृष्टिगत निकाली गयी यातायात जागरुक रैली

 


तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र

       8382048247

य़ातायात माह के दृष्टिगत चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार द्वारा बढौली चौक राबर्ट्सगंज से यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया ।


यह जागरुकता रैली बढौली चौक रा0गंज से प्रारम्भ होकर कचहरी होते हुए महिला थाना तिराहा से गुरुद्वारा , धर्मशाला होते हुए पुनः बढौली चौक पर समाप्त हुई ।


रैली के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चालकों को शीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने व वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रमोद कुमार यादव, उप निरीक्षक राम सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध