हवन से मन और पर्यावरण दोनों शुद्ध होता है-- महाप्रबंधक कुलश्रेष्ठ




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में भव्य हवन-यज्ञ का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान विद्यालय के नामित अध्यक्ष अमित कुमार कुलश्रेष्ठ, (महाप्रबंधक टीएस) एवं उनकी पत्नी श्रीमती दीपाली कुलश्रेष्ठ रहीं। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि के द्वारा दोनों यजमानों का स्वागत किया ‌। हवन कार्यक्रम में विद्यालय की धर्म-शिक्षिका के निर्देशन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े हीं उत्साह से भाग लिया। हवन कार्यक्रम के बाद मुख्य यजमान दीपाली कुलश्रेष्ठ एवं अमित कुमार कुलश्रेष्ठ ने  संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का विशेष संदेश दिया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं की कैबिनेट के गठन की घोषणा की गयी।  बारहवीं की छात्रा  रानू - हेड गर्ल , अख्तर रजा - हेड ब्वाय , रिसिका सिंह -  डिप्टी हेड गर्ल ,  रितिक सिंह -  डिप्टी हेड ब्वाय, अनमोल पनिका - स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वायज , ऊषा कुमारी - स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स , अमन गुप्ता - कल्चरल कैप्टन ब्वायज, स्नेहा सिंह को कल्चरल कैप्टन गर्ल्स की जिम्मेदारी दी गयी। उक्त अवसर पर मौजूदअमित कुमार कुलश्रेष्ठ एवं दीपाली कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से सभी छात्र-छात्राओं को बैच प्रदान कर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति