डीएम ने किसानों से दान में मांगा पराली,दान के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर





 मिर्जापुर


 तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय

      8382048247


।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले के किसानों से पराली न जलाने का आह्वान किया हैं। कहा हैं कि पराली जलाने के बजाय उसे गौशाला के लिए दान दे दें। कहा कि फसल का अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। जिससे श्वांस सम्बन्धित बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

इससे जलवायु के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण फसलों की वृद्धि एवं उत्पादन भी प्रभावित होती है। इससे खेत में पाये जाने वाले सभी प्रकार के मित्र कीट मर जाने से खेत की उर्वरा शक्ति क्षीण हो जाती है । मिट्टी की कार्बन भी जलकर नष्ट हो जाने से उस भूमि में कोई भी फसल उगाना एवं उत्पादन करना सम्भव नहीं होता है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो किसान पराली गौशालाओं को दान देना चाहते हैं। वह मोबाइल नम्बर 9984668598 पर सम्पर्क करके अवगत करा सकते हैं।उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि फसल अवशेष जलाने वाले दोषी व्यक्ति को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों के अनुसार पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के लिए अर्थदण्ड की व्यवस्था की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति