त्रिलोकपुर मे योगी का बुलडोजर पहुंचने से मचा हड़कंप रोहन की तलाश में दी दबिश

 शामिक हत्या कांड----------++++




महिलाओं का पुलिस पर अभद्रता व तोड फोड का आरोप


रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी


झालू। कृष्णा कॉलेज के निकट करीब तीन दिन पूर्व झालू निवासी बीबीए छात्र की हुई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पड़ोसी गांव त्रिलोकपुर में जेसीबी मशीन लेकर पहुंचने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस  दोबारा   कार्रवाई करने की चेतावनी देकर लौट गई। जिसके चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है। 

कृष्णा कॉलेज में अध्ययनरत बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र शामिक पुत्र सरवर के हत्यारों की तलाश में पुलिस ने देर रात्रि  हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में दबिश दी। लेकिन घर में महिलाएं ही मिली। घर की महिलाओं ने बताया कि देर रात्रि एक बजे पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के शक में रोहन पुत्र संजीव व उसके चाचा राजीव पुत्र इकबाल के घर में तलाशी अभियान चलाया। महिलाओं का आरोप है रोहन की तलाश में दबिश देने आई पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर अभद्रता करने के साथ-साथ तोड़फोड़ भी मचाई है। शुक्रवार की प्रात: 11 बजे पुलिस जेसीबी मशीन लेकर रोहन की तलाश में पहुंची और चेतावनी देकर लौट गई। कहा कि रोहन को शीघ्र पेश नहीं किया गया तो शाम चार बजे पुलिस जे0सी0बी से बड़ी कार्रवाई करने के लिए पहुंचेंगे। जिसके चलते परिजनों में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर मुख्य आरोपी नामजद यश के घर भी पुलिस ने तोड़फोड़ की है। सूत्रों की माने तो  पुलिस ने कस्बा झालू सहित आसपास क्षेत्र के कई गांव में दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं भारी पुलिस बल शांती व्यवस्था बनाने के लिए पूरी तरह सतर्क है ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध