जेल में डीएम ने देखी व्यवस्था कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच साफ-सफाई पर दिया जोर



 

तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय 


 मिर्जापुर । जिला कारागार में पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल एवं एसपी संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण किया। जिला कारागार में करीब 700 कैदी निरुद्ध हैं। जिलाधिकारी ने पाकशाला में कैदियों के लिए बनाये गये भोजन के गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी।* 

 *जिला कारागार में पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कारागार परिसर में स्वच्छता एवं सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही पाकशाला में कैदियों के लिए बने भोजन का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बने दाल की मात्रा और कैदियों की संख्या के बारे में जाना,जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों को मिलने वाली सब्जी का उत्पादन जेल में ही किया जाता है। प्रत्येक कैदी को 30 ग्राम दाल देने का प्राविधान है। इसके तहत व्यवस्था किया जाता है। दाल और सब्जी दोनों बनी है। उन्होंने कारागार के कैदियों से वार्ता किया। उनसे मुलाकात कर जेल में मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। जेल के अस्पताल में उपलब्ध सेवा को भी देखा। निरीक्षण के दौरान जेल के अधिकारी उपस्थित रहे।*

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध