मंदिर का चोरी हुआ सामान बरामद

तेजस्वी न्यूज   कमलेश पाण्डेय



    मिर्जापुर।


कोतवाली देहात में छिलवल नाथ मंदिर के पुजारी चमनलाल ने तहरीर में लिखा था कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने मंदिर में चोरी किया है। जिसके आधार पर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

मंदिर में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष मिश्र ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया। कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उप निरीक्षक कमलेश सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 शातिर चोरों लोहंदी निवासी राजन, विजयपुरा निवासी प्रदुम्न तथा सुनील को गिरफ्तार किया।

जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुआ पीतल का गागर, तांबे का लोटा, आरती की थाली और अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वह सामानों की बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध