कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक से लोन लेने वाले गैंग के महिला सहित तीन सदस्य गिरफ्तार भेजे गए जेल



मीरजापुर वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’द्वारा बताया गया कि बीते दिनांकः21 नवम्बर को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । जिसमें वादी सीताराम पुत्र लालचन्द्र निवासी अघवार थाना पड़री  के नाम की जमीन पर केसीसी कराकर बैंक से लोन ले लिया गया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित आरोपित की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा,पर दो दिन पूर्व 22.नवंबर को वादी सीताराम उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-239/2022 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि बनाम विजय कुमार यादव आदि पांच नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना में संकलित साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र पुत्र बांगुर निवासी पड़रा हनुमान थाना कोतवाली  तथाकथित सीताराम उपरोक्त द्वारा अपने एक साथी विजय कुमार यादव व पत्नी धर्मी  देवी के साथ मिलकर स्वयं को सीताराम पुत्र लालचन्द्र होने का प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान के फर्जी नोट पैड पर लिखकर दिया गया, जिसके आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर तहसील से निवास प्रमाण पत्र निर्गत कराया गया । राजेन्द्र द्वारा अपने व अपनी पत्नी धर्मी देवी के आधार कार्ड को पंजाब नेशनल बैंक के आधार सेंटर से स्वयं को सीताराम पुत्र लालचन्द्र व अपनी पत्नी को धर्मी देवी पत्नी सीताराम के रूप में अपने साथी विजय कुमार यादव के सहयोग से कूटरचित तरीके से संशोधित करवाया गया । इस दौरान आधार कार्ड ओटीपी वैरिफिकेशन हेतु विजय कुमार यादव द्वारा अपने व अपने पुत्र के मोबाइल नम्बर को उपयोग में लिया गया तथा पुत्र के मोबाइल नम्बर का प्रयोग धर्मी देवी के पैन कार्ड में भी किया गया । बैंक से लोन लेने हेतु अनिवार्य सभी दस्तावेजों को कूटरचित तरीके से तैयार कराने के उपरान्त राजेन्द्र उपरोक्त द्वारा गारंटर के रूप में अपनी पत्नी धर्मी देवी व साथी विजय कुमार यादव तथा कूटरचित दस्तावेजों को सही के रूप में प्रस्तुत करते हुए वादी की जमीन को बंधक रखकर पंजाब एण्ड सिंध बैंक से करीब ₹ 3.5 लाख की मालीयत लगाकर ₹ 2 लाख लोन की धनराशि आहरित कर ली गयी जिसमे  वृहस्पतिवार को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से उपरोक्त फ्राड करने वाले गैंग के  सदस्यों. विजय कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी बेलखरिया का पूरा  राजेन्द्र पुत्र बांगुर तथाकथित सीताराम पुत्र लालचन्द. धर्मा देवी पत्नी राजेन्द्र तथाकथित सीताराम निवासी पड़रा हनुमान थाना कोतवाली  को गिरफ्तार कर कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित कूटरचित दस्तावेज व किसान क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया । इस प्रकार धोखाधड़ी कर बैंक से लोन आहरित करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है । गिरफ्तार गैंग के सदस्यों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार हुए आरोपित मे  लगभग बावन वर्षीय विजय कुमार यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी बेलखरिया का पूरा थाना कोतवाली कटरा लगभग पचपन वर्षीय राजेन्द्र पुत्र बांगुर तथाकथित सीताराम पुत्र लालचन्द ।व लगभग पचास.वर्षीय धर्मी देवी पत्नी राजेन्द्र तथाकथित धर्मी देवी पत्नी सीताराम निवासी पड़रा हनुमान थाना कोतवाली देहात, को गिरफ्तार कर।बरामदगी मे फर्जी कागजात व किसान क्रेडिट कार्ड अभियोग से सम्बन्धित ।*पंजीकृत अभियोग मेमु0अ0सं0-239/2022 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि । गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक  कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवां थाना कोतवाली कटरा, मय टीम ।उप निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी व उनके सहयोगी का योगदान रहा 


 *पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त सर्किलो व अर्दली रूमो की समीक्षा* 

            

 *मीरजापुर* 


तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय* 


 वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के समस्त सर्किलों का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई । अर्दली रूम में मुख्य रूप से जनपद के थानों पर लम्बित 419,420,467,468,471 भादवि से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों के विवेचकों का सर्किलवार अर्दली रूम कर विवेचनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए गुण दोष एवं साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया । यह भी निर्देश दिया गया कि ऐसे प्रकरणों में यथाशीघ्र अभिलेखीय एवं अन्य ठोस साक्ष्यों का संकलन कर विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से ज्यादा समय तक लंबित रखे बगैर यथाशीघ्र गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाये । सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण को भी ऐसे प्रकरणों से सम्बन्धित मुकदमों कि लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,विवेचनाओं से सम्बन्धित समस्त विवेचक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति