मीरजापुर- सालो से विवाद में जीजा ने जहर खाकर जान दी पुलिस में मामला दर्ज

 




सवांददाता- गौरव तिवारी, मीरजापुर

 मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा जहर खाकर जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार को थाना पड़री पर मृतक के भाई  सुभाष  कुमार साहनी पुत्र स्व0 राजनाथ साहनी निवासी ग्राम सरैया (कमरघटा) थाना पड़री  ने तहरीर दिया कि उसके भाई पैंतीस वर्षीय सुरेश कुमार  का पत्नी के साथ आपसी  विवाद हुआ था जिसमें, बुधवार की भोर में सुरेश के ससुराल के विकाश व आशीष पुत्र बालक उर्फ दशरथ निवासी प्रेमापुर थाना चुनार आया था किसी बात को लेकर सुरेश से गालीगलौच व हाथापाई किये जिससे आपमान से क्षुब्ध होकर सुरेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे उपचार हेतु कैलहट ले जाते समय रात करीब 08.00 बजे मृत्यु हो गयी, इस संबंध में थाना पड़री में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध