तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- थाना मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम लगातार कामयाबी की ओर,तीन किए गिरफ्तार

 


धोबी घाट से स्वतंत्र नगरी निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता स्मैक सहित गिरफ्तार


सहारनपुर- थाना मण्डी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने आज स्वतंत्र नगरी निवासी एक नशा कारोबारी सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने जबरदस्त सफलता हासिल की है।मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत ने बताया,कि उक्त स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता की पुलिस को भी काफी समय से तलाश थी,जिसे आज धोबी घाट से गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दें,कीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर महोदय द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मंडी पुलिस टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में दिनांक 23 मई को उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह कर्म0गण का0 2028 प्रवीण कुमार व का0 960 सोनू कुमार है0का0 508 दिलशाद अली व है0का0 432 विजयवीर सिंह व का0 1143 रोबिन ढाका द्वारा चौकी क्षेत्र कटहरा प्रथम में चौकी धोबीघाट के पास से 01 नफर अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता निवासी म0नं0 6193/3 स्वतंत्र नगरी धोबीघाट थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 266/21  धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया।इसके अलावा मण्डी पुलिस ने ही सड़क पुख्ता से मेहताब पुत्र इनाम निवासी धोबी वाली गली नम्बर-12 को एक अदद चाकू सहित किया गिरफ्तार।इतना ही नही मण्डी पुलिस ने ही निसार रोड तिराहा से एक कुख्यात बदमाश मौहम्मद अरशद पुत्र इरशाद निवासी नयाबास को नाजायज चाकू सहित पकडा।पुलिस द्वारा इन तीनों अपराधियों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।आपको बता दें,कि इससे पहले भी मण्डी प्रभारी के सख्त निर्देश पर मण्डी पुलिस द्वारा कई कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।


रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति