मीरजापुर- पुल टूटने की घटना निराधार परियोजना निदेशक

 


सवांददाता- गौरव तिवारी, मीरजापुर


मीरजापुर पुल टूटने की घटना निराधार व अफवाह है उक्त जानकारी परियोजना निदेशक ने दिया है उन्होंने बताया कि लालगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के लालगंज हनुमना खंड के  चार लेन चौड़ीकरण निर्माणाधीन कार्य बेलन नदी पर स्थित ब्रिज पर गैर विनाशकारी परीक्षण व लोड परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। विनाशकारी परीक्षण करने के बाद 2 दिनों के लिए यातायात नए बृज से की जाने के लिए इसलिए खोला गया था कि पुराने बीच के कुछ स्थानों में हो रहे गड्ढों को गड्ढा व पैच  मरम्मत का कार्य किया जा सके पुराने ब्रिज को गड्ढा मुक्त व पैच मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं आज बृहस्पतिवार  से नए ब्रिज का यातायात आवागमन को बंद कर दिया गया है । डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग किए जाने के लिए संरचना को तोड़ा जाता है एवं टेस्टिंग होने के बाद पुनः उसे निर्माण कार्य कर रहे कार्यदाई संस्था द्वारा किसी अतिरिक्त खर्च के बिना बनाया जाता है साथ में यह भी अवगत कराना है कि पब्लिक में ब्रिज टूटने के संबंध में जो अफवाह है वह निराधार है टेस्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के एक माह बाद यातायात को आवागमन हेतु बृज को खोल दिया जाएगा उक्त जानकारी परियोजना निदेशक दी है

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध