सहारनपुर- थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़े 6 कुख्यात नशा कारोबारी



शराब का जखीरा शराब बनाने के उपकरण,स्मैक तथा दो मोटर साइकिले हुई बरामद

सहारनपुर- थाना गंगोह प्रभारीभानुप्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस ने आज दो बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छह कुख्यात नशा कारोबारियों को पकड़ा। जिनमे तीन को अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों एवम एक मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार।इतना ही नहीं गंगोह पुलिस ने ही तीन ओर नशा कारोबारियों को स्मैक सहित पकड़ा,जिनके पास से पहले से ही सीज बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि गंगोह पुलिस टीम ने यहां बाबा मंशाराम की समाधी के पास से तीन शराब माफियाओं सुमित पुत्र सुरेश,संदीप पुत्र ब्रह्मपाल,तथा अमित पुत्र रघुवीर तीनों ही निवासी ग्राम मोहंडा को 20 लीटर कच्ची शराब खाम तथा शराब बनाने के उपकरणों एक छोटा गैस सिलेंडर,एक चूल्हा,लोहे का ड्रम,पतीली,भगौना तथा  एक बाईक एच,एफ,-डीलक्स जिसका नम्बर यूं,पी,-11 बी,डब्लू 3458 सहित किया गिरफ्तार।इसके अलावा थाना गंगोह पुलिस ने ही सागर पुत्र मामचंद-गुलशन पुत्र रणधीर दोनों ही निवासी ग्राम राजपुर तथा खुरशेद पुत्र इलियास निवासी ग्राम आलमपुर को 20 ग्राम स्मैक तथा सी्ज शुदा बाईक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।


रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध