सोनभद्र- बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका पर कार्यशाला एवं महर्षि नारद मुनि जयंती पखवारा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन





सवांददाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र

 प्रमाणिकता के साथ अपने लेखन का करें प्रयोग (जगत नारायण विश्वकर्मा) 

 (दुद्धी /सोनभद्र )दुद्धी मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में आज दिन शनिवार समय दोपहर 2:00 बजे से " बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका " विषय पर पत्रकारों का कार्यशाला व सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक प्रतिनिधि / अर्थात पत्रकार स्वरूप महर्षि नारद मुनी  जयंती पखवारा दिवस गोष्ठी का आयोजन कोविड-19 नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस के साथ स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में  आयोजित कार्यशाला एवं गोष्टी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि जी उपस्थित रहे उन्होंने ने कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी है जो अपने लेखन के माध्यम से समस्याओं से रूबरू कराता है ऐसे पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के बीच में विचारों को साझा करना गर्व की बात है,  परंतु समस्या लेखन द्वारा बताना ही उचित नहीं,  उस समस्या के निराकरण का रास्ता भी पत्रकारों को बताना चाहिए,  जिससे समाधान हो सके, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख वक्ता सन्मार्ग अखबार के ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय एडवोकेट ने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता वर्चस्व के लिए नहीं अपितु सन्मार्ग की ओर देश समाज का आईना बनकर कार्य करना चाहिए,  और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे हत्याएं आदि गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है जिससे ईमानदार पत्रकार निर्भीक होकर कार्य कर सकें,  , जिलासह संघचालक नंदलाल अग्रहरी ने कहा कि लोक कल्याण के लिए राष्ट्रहित में लेखन करना चाहिए,  अभिव्यक्ति की आजादी के मौलिक अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसे रोकना होगा,  आगंतुक सभी मेहमानों का कार्यशाला एवं गोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए आभार जताया,  कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिव शंकर गुप्त द्वारा किया गया, इस महत्वपूर्ण अवसर पर जितेंद्र अग्रहरी ब्यूरो चीफ, कमेटी के संरक्षक अमरनाथ जयसवाल उपेंद्र कुमार तिवारी व सेराज खान,तहसील संवाददाता रवि सिंह,  अजय कुमार गुप्ता, राहुल और चंदन चौधरी,  ओम प्रकाश रावत,  राहुल दुबे, श्याम अग्रहरी अनमोल अग्रहरि, पप्पू यादव अविनाश कुमार गुप्ता वाह वाह, सहित वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल एडवोकेट,  प्रेमचंद यादव एडवोकेट  जीवन राम चंद्रवंशी एड़वोकेट, अंजनी सिंह एडवोकेट आशीष कुमार अग्रहरि एडवोकेट, धनंजय सिंह सहित जनपद से आए पत्रकार लोग कोविड-19 नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर उपस्थित रहे  l

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति