तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- बिजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता धारदार हथियार से किशोर पर हमले के आरोपी गिरफ्तार ।।



तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश

   8382048247


बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरिहवाँ  में बीते शनिवार की रात्रि घर पर सो रहे एक किशोर को धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था ।


 घायल किशोर अभी भी वाराणसी ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है ।


उक्त मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम गठित कर आरोपियों अजय कुमार मौर्या पुत्र प्रमोद कुमार मौर्या व प्रमोद कुमार मौर्या पुत्र निर्मल मौर्या निवासीगण बख्रिहवाँ  थाना बीजपुर को रविवार को बखरिहवाँ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया ।


इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी भागने की फिराक में थे जिन्हें पुलिस द्वारा  रविवार को बखरिहवाँ तिराहे से  गिरफ्तार कर लिया गया  है व आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है ।।

उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा  307, 325 व 506 के तहत  आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


उक्त पुलिस टीम में उपनिरीक्षक  बृजेश कुमार पांडे हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र व सुधाकर यादव शामिल रहे  ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध