राजस्थान- अलावड़ा गुरुद्वारे में मरीजों के लिए फ्री दवाखाना कैंप का आयोजन।


 

 



सवांददाता- रमेश प्रजापत अलावडा तहसील रामगढ़ जिला अलवर



अलावड़ा। सिख संगत व गुरुद्वारा फुलबारी सेवा टेस्ट के सहयोग से सोमवार को अलावड़ा गुरुद्वारे में दवाखाने कैंप का आयोजन किया गया।अलावड़ा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरनाम सिंह गामी जी ने बताया कि देश भर में जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर से लेकर गांव गांव कोहराम मचा

जाने से हर दिन में हजारों की संख्या में लोगों  संक्रमण होने से उनकी मौत हो जाती है।इस महामारी की रोकथाम के लिए वहीं सरकार के अलावा कस्बा अलावड़ा गुरुद्वारे में भी सिख संगत व फुलबारी सेवा टेस्ट के सहयोग  से दवाइयों का वितरण किया गया आस पास गांवों के सैकड़ों लोगों ने दवाखाने का लाभ उठाया। बताया कि  गुरुद्वारे में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के ऑक्सीजन लेवल चैक ओर बुख़ार खांसी की दवाई फ़्री मे दी गई । जिससे कोविड-19 महामारी फैलने से लोग काफी परेशान हैं। गरीबों को पैसों के अभाव में दवाएँ नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में लोगों की दु:खों को देखते हुए अलावड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गरीबों के दवा के लिय  फ्री दवाखाना कैंप लगाने का फैसला लिया गया। गुरनाम सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा एक पवित्र स्थल है। यहाँ हज़ारों लोग हर रोज़ मत्था टेकने को आते हैं। इन लोगों में किसी को या बाहर किसी को कोई बीमारी हो, तो वह यहाँ से फ्री दवाखाना उपकरण ले सकेंगे। गुरनाम सिंह जी ने बताया है की ज़रूरतमंदों के लिये 24 घन्टे हमारे युवा साथी तैयार है ताकि आसपास गांव से आने वाले मरीजों को यहां कोई परेशानी न हो। सिक्ख युवा के लिए सौभाग्य की बात है की मानवता की सेवा का मौक मिला।ऑक्सीमीटर,मास्क, सैनिटाइजर ,बीपी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, शुगर मशीन, विटामिन टेबलेट जैसे कई उपकरण मौजूद है गुरुद्वारे साहिव अलावड़ा मे किसी भी ज़रूरत मन्द को  आवश्यकता हो वो हमसे इस 9950624207 सम्पर्क कर सकता है। कैंप आयोजक अलावड़ा गुरुद्वार सिख सभा के प्रधान गुरनाम सिंह गामी, कवलजीत सिंह,परविंदर सिंह,भूपेंद्र्र सिंह,सुखदीप सिंह,सतवंत सिंह, तलवि़दर सिंह,गुरमीत सिंह,मलकीत सिंह,कुलब़त सिंह,जसपाल सिंह,मनप्रीत सिह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 


अलावड़ा।गुरुद्वारे में मरीजों की जांच कर फ्री दवा वितरित करते।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति