सहारनपुर- अलीगढ़ शराब कांड को लेकर एसएसपी सहारनपुर एक्शन में

 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद भर के थाना प्रभारियों ने चलाया शराब के ठेकों पर चैकिंग अभियान

थाना नानोता प्रभारी सोबीर नागर ने पकड़ी शराब की भट्टी,500 लीटर लहन नष्ट,200 लीटर कच्ची शराब जप्त


सहारनपुर- अभी हाल ही में अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लेकर आज सुबह से ही जनपद स्तर के समस्त थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों द्वारा शराब के ठेकों का चैकिंग अभियान चलाया।नगर कोतवाल पंकज पंत से लेकर थाना मण्डी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ आज शराब की दुकानों में रखी शराब की बोतलों पर लगे रेपर पर प्रिंट रेट की बारिकी से जांच की।ओर यही नही पुलिस ने शराब की दुकानों की जांच के बाद वहां सक्रिय सेल्समैनों से भी काफी देर तक पुछताछ की।जबकि इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त आदेश है,कि शराब माफियाओं को कहीं से कहीं तक भी ना छोड़ा जाये।इधर थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह,थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम,थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह,थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया,थाना गागलहेडी प्रभारी सतेन्द्र सिंह,थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह,थाना नानोता प्रभारी सोबीर नागर,थाना देवबंद प्रभारी अशोक सोलंकी,थाना चिलकाना प्रभारी-बबलू सिंह वर्मा,थाना नकुड प्रभारी किरण पाल सिंह,थाना बेहट प्रभारी-राजकुमार शर्मा,थाना तीतरो प्रभारी-विशाल कुमार श्रीवास्तव,थाना फतेहपुर प्रभारी- मनोज चौधरी,थाना बिहारीगढ प्रभारी सुरेन्द्र सिंह,थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार सहित लगभग सभी थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद स्तर तक इंग्लिश तथा देशी शराब की दुकानों की जांच की गई।जबकि इस जांच मुहिम में आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी सक्रिय रहे तथा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक इनकी छापेमारी चलती रही।आज इसी चैकिंग अभियान में थाना नानोता प्रभारी सोबीर नागर ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां ग्राम भनेडा खेमचन्द में छापामारी कर एक शराब माफिया ज्ञान चंद पुत्र नकली को 200 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा यही नहीं पुलिस ने मोके पर 500 लीटर लहन को भी नष्ट किया।शराब माफियाओं के विरूद्ध जनपद पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति