सोनभद्र- मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के भाजपा कार्यकर्तावो ने किया रक्त दान

 


सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र



माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार के 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर संगठन ने कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए ‘‘सेवा ही संगठन’’ के संकल्प को पूरा करने हेतु पूरे प्रदेश में सेनेटाइजर मास्क,राशन आॅक्सीमीटर के साथ अन्य के साथ अन्य जरुरी वस्तुओं के साथ दवा का व्यापक पैमाने पर वितरण विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।



उसी क्रम में जनपद सोनभद्र में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे के नेतृत्व में ब्लॅड बैंक राबर्ट्सगंज पर आज दिनांक 29 मई 2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी व समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने बड़ चढ़कर भाग लिया और 100 यूनिट ब्लॅड डोनेट किया गया।



शिविर का शुभारंम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ई0 रमेश पटेल, सीएमएस डाॅ0 क्रान्तिकुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने कहा कि भाजपा संगठन सदैव सेवा कार्यो में लगा रहने वाला संगठन है समय समय पर इस तरह का शिविर आयोजन करता रहता है,  उसी क्रम में कोरोना संक्रमण काल में रक्त कि कमी को देखते हुए शिर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर आयोजन किया गया। आगे कहा कि संपूर्ण विश्व सहित हमारा देश पिछले एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना नामक बिमारी से जूझ रहा है, कोविड-19 की पहली लहर को जहां केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मंे न केवल सफलतापूर्वक नियंत्रित किया बल्कि इससे उपजे आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों को भी सफलतापूर्वक नियंत्रित किया। आज जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले व ब्लॅड डोनेट करने वाले उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेश्वर देव पाण्डेय, सदर विधायक भूपेश चैबे, घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, ओबरा विधायक संजय गोंड़, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, दीपक गोंड़, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ई0रमेश पटेल, अभिषेक सिंह चन्देल, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, जिला मंत्री शंभूनारायण सिंह, संतोष शुक्ला, अजीत रावत, युवा मोर्चा महामंत्री विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, सुनील पटेल, अभिषेक विश्वकर्मा, प्रभाकर गिरी, बलराम सोनी, प्रदीप अग्रवाल, कमलेश चैबे आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति