तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- चोरी की चार बाईकों सहित दो कुख्यात चोर गिरफ्तार तथा एक अन्य को स्मैक के साथ भेजा जेल

https://tejaswinews.co.in/archives/5524

थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार की ताबडतोड कार्रवाई



सहारनपुर- सरसावा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आजकल पकडा-धकडी अभियान के तहत ताबडतोड कार्रवाई करने में लगे हैं।कल रात भी उक्त थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान एक ऐसे चोर गिरोह का भण्डाफोड कर दो शातिर चोरो को चार चोरी की बाईकों सहित गिरफ्तार करने में जबरदस्त सफलता हासिल की है,जिन पर पर लगी नम्बर प्लेट फर्जी थी तथा दो बाईके बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गयी।इसके अलावा सरसावा पुलिस ने एक नशा कारोबारी को भी स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

आपको बता दें,कि सरसावा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जीतेन्द्र राणा,हैड-कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल सूरज कुमार,रोहित मान,कपिल कुमार,विक्रांत कुमार तथा कपिल के साथ कल रात्रि लगभग 8 बजे अम्बाला रोड स्थित बोन्सा पुलिया पर वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक सामने से आ रहे दो शातिरों ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो यह दोनों शातिर बाईक से ही भागने लगे,पुलिस दल ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपने हौसले  का परिचय देते हुए इन दोनों शातिर वाहन चोरों बग्गा उर्फ बिजेंद्र पुत्र मेजर सिंह निवासी ग्राम टाबर-थाना नकुड तथा अरशद पुत्र अलीबाज निवासी हबीबगंज रोड-थाना मण्डी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।जिनकी निशानदेही पर अन्य बाईके भी बरामद कर ली गई।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया,कि यह चारों  मोटर साईकिले इन्होंने हरियाणा तथा यू,पी,के कुछ जनपदों से चोरी की थी।इतना ही नहीं एक अन्य मामले में सरसावा पुलिस ने ही एक नशा कारोबारी अनुज कश्यप पुत्र तेली राम कश्यप निवासी कस्बा सरसावा को 5 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति