लखनऊ : ग्राम प्रधानों से संवाद में बोले सीएम योगी अलर्ट मोड में रहें सभी लोग तभी होंगे कोरोना मुक्त

 


सवांददाता- अनूप कुमार मिश्रा, 

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने 28 मई को प्रधानों से ऑनलाइन संवाद में आने वाली बरसात को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा, उन्होंने कहा कि इस दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि बीमारियां आती हैं।

 मुख्यमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम में 58176 ग्राम प्रधान शामिल हुये, इस दौरान उन्होंने गांव के विकास को लेकर बजट के सही प्रयोग की बात कही, ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया गया, सीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान अलर्ट मोड पर हों और प्रत्येक प्रधानों में कोरोना मुक्त गांव बनने की होड़ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, हमने एक सर्वे कराया था जिसमें 32 फीसदी गांवों में संक्रमण पाया गया और 68 फीसदी गांव ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जागरुकता के चलते संक्रमण को दूर किया।

योगी ने प्रधानो से कहा कि बहुत जगहों पर अभी भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसलिए गाँव के "प्रधान की जिम्मदारी है कि अपने अपने ग्राम सभा मे लोगों को जागरूक बनाये और भीड़-भाड़ न होने दे और बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को जिनमें बुखार, खांसी हो उन्हें अतिशिघ्र मेडिसिन किट उपलब्ध कराए।"

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति