सोनभद्र- जगह के अभाव में खरीद धीमी 10 दिन से नही हो रही डिलेवरी किसानों में आक्रोश


 


सवांददाता- कमलेश पाण्डेय (राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश

8382048247



स्थानीय किसान सेवा सहकारी संघ पर हो रहे गेहूं क्रय  में जगह के अभाव में खरीद धीमी हो गई है ।खरीदे गए गेहूं की डिलीवरी विगत 10 दिनों से बंद है। जानकारी के अनुसार किसान सेवा सहकारी संघ पर हो रहे गेहूं की खरीद बीते दिनों बुधवार तक 163 किसानों का 7471 कुंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। जबकि डिलीवरी मात्र 5000 कुंतल ही है केंद्र पर 2471 कुंटल गेहूं रखा है जिससे गेहूं रखने का जगह अब शेष है । इस बेमौसम हो रही बारिश से केंद्र पर रखें कुछ किसानों के गेहूं पानी से भीग भी  रहे हैं। जिससे नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है जिस किसानों का गेहूं ट्रैक्टर पर रखा है वह तो कुछ अभी तक राहत में है लेकिन जिन किसानों का गेहूं केंद्र पर जमीन पर रखा है उनको पानी लगने से खराब होने संभावना है । इधर गेहूं भी धीमी गति से खरीदा जा रहा है केंद्र प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डिलीवरी विगत 10 दिनों से नहीं हो रही है ।जिससे केंद्र पर खरीद के लिए अब जगह नहीं है एक या दो ही किसानों की खरीद एक दिन में की जा रही है  जबकि अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई यदि डिलीवरी तत्काल यहां से हो जाती है तो अधिकतर किसानों का खरीद मानक के अनुसार  300 कुंटल  प्रतिदिन  के हिसाब से होने लगेगी। भुगतान के विषय में उन्होंने बताया कि 110 किसानों का एक करोड़ 3 लाख 12 462 ,50रुपये अभी तक हो चुका है। केंद्र पर पड़े किसानों के गेहूं में चंपा देवी, राकेश त्रिपाठी, शिवकुमार, मोहन, रामजी ,चंद्रकला ,नारसिंह, भोला सिंह ,आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि यदि समय से गेहूं का क्रय नहीं किया जाएगा तो  बरसात से केंद्र पर रखे गेहू हम सभी किसानों  का नुकसान भी हो जाएगा इससे भारी क्षति होगी। क्रय केंद्र पर हो रही धीमी गति से  खरीद को लेकर किसानों में आक्रोश है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति