सोनभद्र- वैक्सीनेशन कराने के लिए करमा थाना प्रभारी ने किया जागरूक



करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

करमा थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आज शुक्रवार को केकराही बाजार में कोविड 19 के वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लगवाने के लिए एक अनूठी पहल की। थाना प्रभारी ने  वैक्सीन लगवाने के लिए सभी  को प्रेरित करते हुए  मास्क, सेटाइजर व साबुन वितरित किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए यहअभियान अनवरत  चलाया जाएगा। कोविड वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में कुछ भ्रांतियां उत्पन्न हो गयी है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने में हिचक रहे है। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगो को बताया कि आप सभी लोग अपने अपने आस पास के लोगो से मिलकर उनकी भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे।  देश मे लगाया जा रहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व लाभप्रद है। वैक्सीन लगवाने से काफी हद तक लोग कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी 2 गज की दूरी बनाना व मास्क लगाना न भूलें ।  वैक्सीन की दोनो खुराक लगवाने के बाद अगर कोरोना होता भी है तो वह खतरनाक स्थिति में नही जा पाएगा।  आप सभी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएं व अपने को सुरक्षित करें।उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन को लेकर कई अपवाह की बाते सामने आ रही है जो बिल्कुल गलत व सत्य से परे है।  इस मौके एस एस आई विनोद कुमार, पूर्व प्रधान राजू केशरी, नव निर्वाचित प्रधान राम चन्द्र प्रजापति,गोपी केशरी, गौरव, ओम प्रकाश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति