सहारनपुर - विद्या देवी ने ग्राम प्रधान बनते ही सेनिटाइजेशन व निगरानी समिति सहित अन्य कार्य किये शुरू

सवांददाता- मोहित जसवाल, सहारनपुर



प्रधान पति पृथ्वी सिंह ने स्वयं के खर्चो पर गांव में काम कराना किया शुरू, आज बिजली पोल पर लगी खराब स्ट्रीट लाइटे करायी गयी सही...गांव में कोरोना व वेक्सीनेशन के प्रति लोगों को घर घर जाकर कर रहे जागरूक....


सहारनपुर:-* विकास खण्ड पूवारका की ग्राम पंचायत जमालपुर की नवनिर्वाचित प्रधान विद्या देवी द्वारा जीत के बाद से ही अपने निजी कोष से गांव को सेनेटाइज करा दिया है, जिस प्रकार गांव वालों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया उसी प्रकार से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरकर गाँव में 6 घण्टे सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया, जहां अभी नए प्रधान जीत का जश्न मनाने में व्यस्त हैं वही विद्या देवी ने अपने खर्चे से टैंकर से सेनेटाइजर गाँव की गलियों और मौहल्लों में छिड़कवाया, कोरोना महामारी और वायरल बुखार के प्रकोप को कम करने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने हाथों से नालियों सड़कों को सेनेटाइज करके शुरुआत की, प्रधान पति पृथ्वी सिंह ने गाँव वालों को आश्वासन दिया कि जीतने के तुरंत बाद काम शुरू करा दिया गया है, अपने वादे के मद्देनजर स्वयं के खर्चों पर काम शुरू करा दिया  गया है,  नवनिर्वाचित प्रधान ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने, चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कराने, साफ सफाई, नाली, सड़क जैसे बुनियादी कामों को आरंभ में कराने का भरोसा दिया है, आज प्रधान पति ने गांव में घूम घूम कर कोरोना माहमारी व वेक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया, इसके साथ ही बिजली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइटों को स्वयं के खर्चे से ठीक कराया, नवनिर्वाचित प्रधान विद्या देवी से ग्रामीणों को बहुत उम्मीदें है।

निगरानी समिति गांव में कर रही भ्रमण....

सेक्टर मजिस्ट्रेट हरीश शंकर शर्मा के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुराधा, मंजू व आशा सुनीता प्रीति, राशन डीलर सुखबीर सिंह, पूर्व प्रधान परवेज आलम सहित अन्य लोग निगरानी समिति के अनुसार गांव जमालपुर में भ्रमण कर लोगो को जागरूक व उनकी देखभाल कर रहे है, गांव में घूम घूम कर ग्रामीणों की स्केनिग कार्य भी किया जा रहा है, गांव में कोई भी गम्भीर बीमार नही है, वेक्सीनेशन के लिये 18+ वाले युवाओं को जागरूक किया जा रहा है, उनके रजिस्ट्रेशन भी किये जा रहे है।

*रिपोर्ट-मोहित राय जसवाल/सुभाष कश्यप!!*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति