तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- सोन विंध्य गंगा संगठन द्वारा शिवद्वार में मास्क वितरण का शुभारंभ


सवांददाता- राजेन्द्र पाठक, घोरावल, सोनभद्र

सोमवार को शिवद्वार में निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ। सोनभद्र घोरावल के प्राचीनतम शिवशक्ति मंदिर परिसर में सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के बैनर तले शुरू मास्क वितरण के मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र जी जिनके द्वारा उद्घाटित हुआ मास्क वितरण। शिवद्वार परिसर प्रशाल में पूरी तन्मयता से दो हजार मास्क वितरण में अग्रगण्य भूमिका निर्वहन किया डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर, पं.रामनिवास शुक्ल, शालिक राम गुप्त, लवकुश कुमार, उदित लाल अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, सोनू उमर व समुपस्थित सहकर्मियों ने। 

उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र जी ने सोन विंध्य गंगा के सौजन्य से प्रायोजित मास्क वितरण पर कोरोना संक्रमण से बचाव के समुद्देश्य ओर विशद व्याख्यान दिए उपस्थित जन समुदाय के समक्ष और दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पल प्रतिपल परिपालन करने के साथ ही सदा स्वस्थ रहने की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप साकार कदम उठाते हुए मास्क वितरण में सार्थक भूमिका निर्वहन करने पर साधुवाद ज्ञापित किया तो डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सावधान रहते हुए संभावित कोरोना की तीसरी लहर से क्षण प्रतिक्षण सचेत रहने की बात कही। आभार ज्ञापित किया सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के संरक्षक पँ.रामनिवास शुक्ल ने।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति