करमा विकासखंड के 8 ग्रामसभावो में समाधान दिवस का आयोजन



 करमा |

      स्थानीय विकास खंड के आठ ग्राम पंचायतों भरकवाह, गौरही, बबुराही, तकिया, नाग नाथ हरैया, खुटहनिया,, कठपुरवा और बकाही में समाधान दिवस आयोजित किया गया, 


तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 


    विकास खंड के ग्राम पंचायत भरकवाह में ग्राम प्रधान विकास सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें नये राशन कार्ड बनाये जाने, पेयजल  समस्या तथा प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना का मुद्दा छाया रहा,अपात्र राशन कार्ड धारकों को मिल रहे मुफ्त राशन बन्द करके ऐसे लोगों का राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की गई जो पात्र हैं और किसी कारण से उनका राशन कार्ड नहीं बना है, ग्राम पंचायत अधिकारी स्मिता यादव ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सलाना दो लाख की आय से अधिक जिनकी आय है ऐसे लोग पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं, इसके अलावा पक्का मकान, सरकारी नौकरी, ढाई एकड़ से अधिक जमीन और वाहन स्वामी भी पात्र नहीं हैं ऐसे लोगों का राशन कार्ड निरस्त किये जायेंगे, पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व में तीन हैन्ड पम्प रिबोर कराया गया था, अभी पांच हैण्डपम्प रिबोर कराया जाना है, धन आवंटित होते ही हैन्ड पम्प लगा दिया जायेगा, तब तक पेयजल के लिए टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने की ब्यवस्था की जाती रही है, ग्राम पंचायत में छुटे हुए लोगों को शौचालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया, समाधान दिवस पर नामित नोडल अधिकारी बीओ पीआरडी अनुपस्थित रहे, समाधान दिवस पर ग्राम पंचायत सदस्य, पूर्व बीडीसी, कोटेदार कैलाश नाथ यादव, कम्प्यूटर सहायक अमन यादव, पंचायत मित्र कमलेश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति