भाई के विवाह से आहत और जमीन के लालच में भाई ने गर्भवती भाभी और भाई को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय


सोनभद्र 

से गांव आया था। उसने रात में दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद वह जिस कमरे में सो रहा था उसका बाहर से ताला लगाकर खिड़की के रास्ते उसमें घुसकर बैठ गया। वहीं से पुलिस को सूचना दी और अपने परिवार वालों को भी वहीं से बताया था। उस कमरे की चाबी बरामदे में फेंक दी थी।


सोमवीर ने जमीन बेचकर चुकाया था ट्रैक्टर का लोन

डेढ़ साल पहले जब सोमवीर खुशबू को ब्याह कर लाया था, तभी से उसका परिवार चैन की रोटी खा रहा था। उसने खुशबू के कहने पर कुछ जमीन बेचकर ट्रैक्टर का लोन चुकाया था। जब इसके बारे में उदयवीर को पता चला तो वह तिलमिला गया था। उसे अपने भाई का सुख बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने उन्हें ठिकाने लगाने की साजिश कर डाली।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध