बिहार में शराब कांड के बाद मिर्जापुर पुलिस हुई सक्रिय ,4 को किया गिरफ्तार

 


 


तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय 

 मिर्जापुर ।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।  को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में अवैध/अपमिश्रित शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 04 नफर अभियुक्तों 1. निखिल सिंह पुत्र श्याम नन्दन, 2.धर्मेन्द्र सिंह पुत्र ईसान सिंह, 3.छोटेलाल पुत्र हरिलाल, 4.अजय पुत्र स्व0पचई को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 215 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 03 किग्रा यूरिया सहित भट्ठी से शराब निर्माण करने में प्रयुक्त पात्रों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0-346/2022 धारा 60(2) उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध