प्राथमिक विद्यालय, बर्थरा कलाँ (द्वितीय), वाराणसी के बच्चों ने लिया शोर के विरोध का संकल्प

 रिपोर्ट प्रवीण उपाध्याय 

दिनांक 28,12,2022






वाराणसी में भगतुआ-चौबेपुर मार्ग पर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय बर्थरा कलाँ (द्वितीय)  में आज मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 को दोपहर बाद 'सत्या फाउंडेशन' द्वारा ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  


ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था 'सत्या फाउंडेशन' के संस्थापक सचिव श्री चेतन उपाध्याय ने बच्चों को बताया कि रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 के बीच बैंड बाजा, पटाखा, मशीन और लाउडस्पीकर को 100% स्विच आफ करने का कानून है और कथित तौर पर 'कम' ध्वनि में लाउडस्पीकर को बजाने का कोई नियम नहीं है।  प्रशासन और स्थानीय थाने से लिखित अनुमति लेकर ही, दिन के दौरान यानी सुबह 6 से रात 10 के बीच लाउडस्पीकर को कम ध्वनि में बजाने का नियम है ताकि आसपास के लोगों को पढ़ाई-लिखाई, विश्राम, बातचीत या सामान्य कामकाज में कोई दिक्कत ना हो. दिन के दौरान तेज शोर को पुलिस कम करवा सकती है। बिना डेसीबल मीटर के भी पुलिस द्वारा स्व-विवेक से ध्वनि को कम कराया जा सकता है। फिर से बताया कि रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 के बीच ध्वनि को पूरी तरह से 100% स्विच ऑफ कराने का नियम है और नियमों का उल्लंघन करने पर, दोषी को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम- 1986 के अंतर्गत ₹1,00,000 तक का जुर्माना या 5 साल तक की जेल या एक साथ दोनों सजा हो सकती है.


विद्यार्थियों को बताया गया कि अगर आप 112 पर कॉल करके ध्वनि प्रदूषण की शिकायत करते हैं तो तुरंत कार्रवाई होती है और अगर आप अपना नाम और नंबर गुप्त रखना चाहें तो आपकी पहचान गुप्त रखी जाती है।  यू.पी. पुलिस के डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर लिखित रूप से शिकायत भेजकर दिन में ध्वनि को कम और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच पूरी तरह बंद करा सकते हैं। बस आपको अपनी लिखित शिकायत के अंत में लिखना पड़ेगा कि "कृपया शिकायतकर्ता का नाम और नंबर गुप्त रखा जाए" और वास्तव में आपकी पहचान गुप्त रखी जाती है।  


अगर आपके घर के आसपास कोई धार्मिक स्थल जैसे मंदिर या मस्जिद है तो ऐसे मामलों में भी ध्वनि प्रदूषण नियम लागू होता है और यूपी पुलिस के डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर गुप्त शिकायत भेजने पर अवश्य कार्यवाही होती है।  रात 10 से सुबह 6 तक बंद और दिन के दौरान भी कम। 


इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू मौर्या, सुनील कुमार, ज्योति सोनकर, भारती देवी, पूनम यादव सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित थीं।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति