विद्यापीठ गंगापुर परिसर में मनाई गई काशी नरेश की पुण्यतिथि

वाराणसी-



काशी नरेश महाराजा स्व. विभूति नारायण सिंह जी की आज पुण्यतिथि है,इस अवसर पर परिसर प्रभारी डॉ. नंदू सिंह के दिशानिर्देशन में परिसर में शिक्षक कर्माचारियों द्वारा काशी नरेश की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गईl डॉ. नंदू सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में इनके परिवार का विशेष योगदान रहा है, साथ ही 46 एकड़ में फैला विद्यापीठ का ये दूसरा परिसर, डॉ.विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर,वाराणसी l इनके द्वारा दान में दी गई, भूमि पर ही संचालित है, ऐसे अनेकों शिक्षण संस्थाओं की स्थापना में भी इनका विशेष योगदान रहा,जिसको कभी भुलाया नही जा सकता हैं। इस अवसर पर परिसर के अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहेl


डॉ. पुरुषोत्तम लाल विजय 

समन्वयक, जनसंपर्क समिति,

विद्यापीठ गंगापुर परिसर,वाराणसी

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध