चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला ग्रामसभा हुआ आग जानी का घटना

 

रिपोर्ट प्रवीण उपाध्याय


थाना चौबेपुर विकास खण्ड चिरई गाव अंतर्गत ब्राह्मण बस्ती मे सुरेंद्र पाण्डेय  एक पुरानी पतलो की बनी झोपड़ी मे हुई जल कर राख ठंड के कारण एक बुजुर्ग महिला द्वारा आलाव जलाया गया झोपडी जर्जर होने के कारण आग लगा जिसमे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई किसी के हताहत होने की खबर नहीं और की स्थानीय लोगो द्वारा बुझाया गया जिसमे सुभम पाण्डेय संजू पाण्डेय विपुल पाण्डेय शिवाम पाण्डेय विनय कुमार तिवारी श्रीनारायण पाण्डेय  आदि लोगो के कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया लाखो का नुसकान हुआ इस मामले मे बिजली विभाग के लापरवाही से स्थानीय लोगो को बड़ी मुस्किले उठानी पड़ा समय से बिजली नहीं होने पर ग्रामीण हेंडपम्प से आग बुझाना पड़ा

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध