हम वादा नही काम करेंगे सबका सम्मान करेंगे : वसीम

 




जनता मौका दे एक बार

कस्बे का होगा एतिहासिक विकास


रिज़वान सिद्दीकी


झालू ।  नगर पंचायत अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार  युवा शिक्षित हर दिल अजीज तेत तर्रार योग्य और ईमानदार अफशा वसीम के पति बसपा नेता वसीम अकरम एडवोकेट ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर के कई मोहल्लों में जनसंपर्क कर  समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि हम वादा  नहीं काम करेंगे सबका सम्मान करेंगे, यदि जनता ने एक बार मौका दिया तो  कस्बे में विकास की बहार आएगी ।

 बसपा नेता वसीम ने कहा कि नगर की जनता मुझे सिर्फ एक बार मौका दें तो नगर की आम जनता के 5 वर्ष अच्छे होंगे!

          बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार अफशा वसीम के शौहर  वसीम ने अपने सेकडौं समर्थको के साथ लोगों से जन संपर्क करते हुए कहा कि आप लोगों ने एक  बार मौका दिया तो कस्बे में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए जाएंगे तथा युवाओं के लिए रोजगार के प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वह नगर के हर वार्ड मोहल्ले गली में घूम रहे हैं उन्हें जनता का अपार प्रेम व समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह नगर की जनता उन्हें सम्मान देने का काम कर रही है वह भी उसी तरह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे इस मौके वकील कुरैशी, शहजाद अंसारी,   नईम अंसारी, इदरीस , फुरकान , मौ0 साजिद , शकील ऊर्फ कलवा, गुटी , नफीस, साजिद, शुएब, इकबाल, इकराम , अहसान , बिट्टू , छलिया ा, शाकिर , सिदु , ज़ब्बार , इकरामु , नसीम , फरीद , अय्यूब , आसिफ , अकतर बदें मिया, कल्लू पधान, हाजी बुनियाद, हाजी रहमत, हाजी इस्लाम,  यासीन, सत्तार भटटे वाले, शकील मंत्री, हाजी मौ याकूब, अनीस , रईस , डॉ.जाबिर, शाहिद, नईम, आरिफ ,  सहामत अली, ऐजाज रेहरे वाले, अखतर रेहरे वाले, रईस उर्फ बांदी , नफीस , साजिद, इकराम, अफसान, दानिश अकबर, ऐजाज मास्टर , असलम मंसूरी , दिलशाद , ताहीर बाबा, जावेद, काशिफ,जीशान,अदनान,अयान, आरिफ , नौशाद ,सलीम मंसूरी,जमील ,समीम  ,नईम ,नसीम, फरीद , इकरामू, जूनेद ,यासीन ,इमरान , इरफान , मुखतार , सज्जू , मेहताब , शकील , शाहवेज,शमशाद,  रशीद , अनवार ,नफीस , अय्यूब , इकरार  , नदीम सुहैल ,  आमिर ,  शरीफ ,  इकबाल , नईम , फैसल  आदि सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे  ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति