किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

सोनभद्र 



आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को  ब्लॉक के निपराज पंचायत भवन पर एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तहत



ग्राम प्रधान अमरजीत दुबे  के अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे 12 ग्राम पंचायत से किशोरिया उपस्थित हुवी।


*ग्राम पंचायत बहुआर , कमोजी , निपराज ,मुठेर , बासौली , बघूरी ,बिछपाई, उरमोरा* आदि की किशोरियों के साथ प्रशिक्षण आयोजन किया गया , वॉलिंटियर,विद्यालय प्रबंधन समिति, के सदस्य पंचायत उपस्थित हुए

 नई पहल परियोजना से


जिला समन्वयक निशा कुरैशी* द्वारा सत्र की शुरुआत की गई सबसे पहले किशोरियों का परिचय कराया

इसके बाद  कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में बताया गया किशोरी समूह के गठन के उद्देश्य के बारे में बताया गया  किशोरी समूह के सदस्यों की जिम्मेदारी और उनकी भूमिका आदि पर विस्तार से बताया और निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया

#हमारे संवैधानिक मौलिक अधिकार

#संवैधानिक मौलिक कर्तव्य

#महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार पर चर्चा

#अधिकार के हनन से संबंधित कानूनों पर चर्चा 

#ग्रामीण स्तरीय बाल संरक्षण समिति पर चर्चा किया गया।

# बाल विवाह को लेकर के चर्चा किया गया

# बाल श्रम, वह बाल तस्करी पर विस्तार से चर्चा किया साथ रोकथाम को लेकर के भी चर्चा किया गया


# शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर विस्तार से बताया गया बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर के एक्शन एड व नई पहल के प्रयासों के बारे में चर्चा किया गया।

# महिला हिंसा व उसकी  रोकथाम को लेकर पर चर्चा किया गया।

# दहेज प्रथा की रोकथाम


*उसके पश्चात नई पहल परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार*  के द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009

#बाल अधिकार पर चर्चा

#सामाजिक सुरक्षा योजना

#विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं उद्देश्य

#बाल विवाह,बाल श्रम,बाल तस्करी की रोकथाम व हेल्पलाइन नंबर पर चर्चा

#शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 पर चर्चा

# पोषण का अधिकार

 *सहायक जिला समन्वयक मोहसिन खान द्वारा बताया गया।*


 # किशोरी समूह के सदस्यों को सशक्त करने के लिए किशोरियों को बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहिए ताकि वह अपनी बातों को स्पष्ट व सहज तरीके से रख पाए


#  बाल श्रम व बाल विवाह को रोकने के लिए समूह की सदस्यों की मदद जो माता-पिता अपने बच्चों से बाल श्रम करा रहे हैं उन लोगों को जागरूक करें ताकि व अपने बच्चों से मजदूरी ना कराएं व बच्चों को शिक्षा से जोड़ें


 निशा कुरैशी द्वारा किशोरियों के साथ गतिविधि की गई जिसमें बच्चों को ग्रुप बनाकर अलग-अलग मुद्दों पर प्रस्तुतीकरण कराया गया।

उपरोक्त बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दिया गया

 बैठक में 90 किशोरिया शामिल हुए ग्राम प्रधान अमरजीत दुबे वॉलिंटियर निर्मला देवी कुमार आदि उपस्थित हुए

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

सोनभद्र जनपद भाजपा के 29 बागी पार्टी से निष्कासित

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन