जमीन हड़पने पर डूडा अधिकारी समेत 12 पर मुकदमा:कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, पीएम आवास की रकम लेने को रची साजिश



 

तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय



 मिर्जापुर ।जिलेे में कोर्ट के आदेश पर विंध्याचल थाना में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के परियोजना अधिकारी और लिपिक समेत 12 लोगों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज के सहारे जमीन हड़प कर प्रधान मन्त्री आवास आवंटित किए जाने पर FIR दर्ज हुई है। कहीं से भी न्याय न मिलने पर विंध्याचल पूरब मोहाल निवासी नंद मोहन मिश्र ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया।

नंद मोहन मिश्र के पिता स्वर्गीय मनमोहन मिश्र की पुश्तैनी जमीन वार्ड नंबर एक में है। जो राजस्व अभिलेखों में भी उनके परिवार के नाम से दर्ज है। जिस पर कच्चा मकान बनाया गया था। उस जमीन को डूडा के अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद की मिलीभगत से अपने नाम दर्ज करा लिया। इसे अपना बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रुपये भी निकाल लिया।

जानकारी पर नंद मोहन मिश्र ने 22 अक्टूबर 2018 में इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर न्याय मांगा। जिले के अधिकारियों को कई बार आवेदन करने के बावजूद भी कोई राहत नहीं मिली। इस पर नंद मोहन मिश्र ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। नंद कुमार मिश्र ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद में मिलीभगत करके जमीन अपना नाम दर्ज करा ली। प्रधानमंत्री आवास योजना का धन लेने के लिए यह सब साजिश रची।मामला न्यायालय में जाने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर विंध्याचल थाना में डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव एवं लिपिक प्रभाकर पांडेय समेत 12 लोगों पर मुकदमा करने का आदेश दिया गया है। पीड़ित परिवार के नाम से आराजी नंबर 1130 में 1770 हेक्टेयर और आज 1130 / 3 में 1140 हेक्टेयर भूमि बताया गया है। पुलिस

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति