बालश्रम उन्मूलन हेतु जनपद स्तर पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

 








आज दिनांक 31.12.2022 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी  के आदेश पर थाना एएचटीयू , श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा पन्नूगंज व रामपुर बरकोनियां थाना क्षेत्र में  होटल , ढाबों , ऑटो पार्ट्स गैराजों आदि जगहों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाकर  सघन चेकिंग के दौरान  बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर नियोक्ता के विरुद्ध  वैधानिक कार्यवाही करते हुए निरीक्षण नोट जारी किया गया । तथा लोगों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए स्कूली शिक्षा पर बल देते हुए लोगो से अपील की गई ।ताकि  बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो , और बालश्रम पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय , जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ,थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक राम जी यादव , हेड का० धनंजय यादव , आरक्षी अमन द्विवेदी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध