सहारनपुर- सात माह बाद जेल से छूटकर आये शराब माफिया दम्पत्ति ने थाना देहात कोतवाली पहुंच,किया आत्मसमर्पण,आइन्दा अपराधों से की हाय-तोबा

 एसएसपी सहारनपुर के सख्त एक्शन के चलते अपराधी आये घूटनो पर



थाना देहात प्रभारी उमेश रोरिया को शपथ पत्र देकर मेहनत मजदूरी करने की खाई कसम*


           ✍️ *कमल कश्यप* ✍️

           ********************

            


*सहारनपुर*/

यदी शासन चलाने वाला ही निष्पक्ष एवम इमानदार हो,तो अपराध करने वाला अपराधी भी पुलिस के सामने घूटनो पर आ ही जाता हैं।ऐसा ही नजारा आज कल हमे जनपद सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के राज में देखने को मिल रहा है।

इसे आप योगी शासन काल कहे,या फिर एसएसपी सहारनपुर का सख्त एक्शन।ऐसा ही एक नजारा हमें कल देर शाम देहात कोतवाली में भी देखने को मिला है।जहां पर ग्राम सलेमपुर भूकड़ी निवासी एक शराब माफिया दम्पत्ति ने थाना देहात कोतवाली  प्रभारी उमेश रोरिया तथा आबकारी निरीक्षक के सामने सामने घुटनों के बल पर बेठकर किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार से हाय-तोबा कर माफी मांगी और भविष्य में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार चलाने की खाई कसम।

हम आपको बता दें,कि कल देर शाम थाना देहात कोतवाली के ग्राम सलेमपुर भूकड़ी निवासी एक शराब माफिया मोनू उर्फ जहाज पुत्र स्व,जगपाल कल देर शाम अपनी पत्नी तथा बच्चै के साथ थाना देहात कोतवाली  प्रभारी उमेश रोरिया के सामने पहुंचा तथा थाने में ही एक माफी नामा(शपथ पत्र)देकर,घूटनो के बल पर बेठकर आइंदा से कोई भी नशे का कारोबार ना करने की कसम खाई तथा मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाने की भी बात कही।इस मोके पर थाना प्रभारी के साथ आबकारी निरीक्षक उपेन्द्र भी मोजूद रहे।आपको बता दें,कि उक्त मोनू काफी समय से शराब का अवैध के कारोबार में लिप्त था और अपनी पत्नी के साथ सात माह से जेल में भी बंद था तथा जेल से छूटने के बाद ही इस दम्पत्ति ने थाना देहात कोतवाली पहुंचकर नशे के कारोबार से हाय-तोबा कर ली।हम आपको यह भी बता दें,कि इस दम्पत्ति पर नशे से सम्बंधित डेढ़ दर्जन से अधिक मामले कोर्ट में विचाराधीन है।बता दें,कि थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने अपने क्षेत्र के अपराधियों की भी अच्छी-खासी बाट लगा रखी है।बता दें,कि इससे पहले भी थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के सामने एक गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने शराब के कारोबार से हाय-तोबा कर माफी मांगते हुए आइंदा से मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाने की कसम खाई थी।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि जब से जनपद सहारनपुर की बागडोर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के हाथ में आई अपराधियों की शामत आई।डा,एस,चन्नप्पा के शासन काल में जनपद सहारनपुर के सैकड़ों कुख्यात अपराधी आज भी जेल की सलाखों के पीछे है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति