सोनभद्र- करमा मंडल प्रभारी ने शक्ति केंद्र बूथ सेक्टर सत्यापन का किया निरिक्षण

 


सवांददाता-  सेराज अहमद, करमा सोनभद्र

स्थानीय थाना क्षेत्र के केकराही शक्ति केंद्र बूथ संख्या 273परसौना बूथ अध्यक्ष अरबिंद मौर्य बूथ संख्या 283केकराही बूथ अध्यक्ष राज कुमार का सत्यापन करते शक्ति केंद्र संयोजक प्रभु नारायण मिश्र निरिक्षण अधिकारी मंडल के प्रभारी दया शंकर पांडे मंडल के मंत्री ओमकार तिवारी, जिला कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार मिश्रा, अशोक मौर्य, राम प्यारे मौर्य, और बूथ के कार्य कर्ता मौजूद रहे बूथ पर पन्ना प्रमुख मोटर साईकिल के कार्यकर्ता स्मार्टफोन बूथ पर जो कार्यक्रम होते हैं उनके प्रभारी बनाये गये मंडल के प्रभारी दया शंकर पांडे ने बूथ को मजबूत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओ को उत्साहित किया उन्होंने कहा की हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास कर रही हैं  l बिधवा पेंशन, पीएम किसान निधि पेंशन,आवास, सौचालय, सड़क, नाली, का कार्य किया गया और किसी जाति धर्म नही देखा गया की वह किस धर्म का हैं हमारी सरकार सभी वर्ग के लिए विकास कर रही हैं सभी कार्यकर्ताओ को अपने सम्बोधित मे कहा की केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को घर -घर जाकर कार्यकर्ता बतायेl अपने कार्यकर्ताओ को कहा की इस बार भी हमारी सरकार बहुमत की सरकार होगी

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध