सहारनपुर- श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के पदाधिकारियों ने एसपी-सिटी को सोंपी फर्जी छड़ी वालों की सूची,थानों के माध्यम से होगी कार्रवाई



फर्जी छड़ी का पूजन कराने वालों की अब खेर नहीं,एक फर्जी भगवाधारी गिरफ्तार

सहारनपुर

सहारनपुर में भगवाधारी फर्जी छड़ी के भगतो की मेला गुगाहल शुरू होने से पूर्व बाढ़ सी आ गई है।इसी फर्जी छड़ी के चलते अभी हाल ही में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने फर्जी छड़ी को माध्यम बनाकर एक घर पर पूजन कराते एक व्यक्ति  को पकड़कर थाना सदर पुलिस को सोंपा है।इसी फर्जी छड़ी के क्रम के चलते श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के पदाधिकारियों ने एसपी-सिटी से मिलकर उन फर्जी छड़ी के भगतो की एक सूची एसपी-सिटी को सोंपकर फर्जी छड़ी वालों पर भी लगाम लगाने की भी मांग की है।एसपी-सिटी के माध्यम से यह सूची विभिन्न थाना प्रभारियों को आवश्य कार्रवाई हेतु भेज दी गई है।इधर श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के चौधरी अनील प्रताप सैनी तथा अध्यक्ष गुलशन‌ सागर उर्फ़ गंगा का कहना है,कि कुछ लोग काफी समय से फर्जी छड़ी बनाकर तथा उसका पूजन कराकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में लगे है,जिसे गुग्हा म्हाडी सुधार सभा कदा पी बर्दाश्त नही करेगी।सभा के महामंत्री ओम प्रकाश सैनी ने कहा,कि कुछ लोग दिन में फर्जी छड़ी बनाकर गली मौहल्लो में जाकर रेकी करते है तथा उनकी यह रेकी जैसे ही कामयाब होती नजर आती है तो रात्रि में यह लोग उसी घर को अपनी चोरी का निशाना बनाते हैं। इसलिए प्रशासन को चाहिए,कि ऐसे लोगों पर अपनी नज़र रखे।हम आपको बता दें,कि अभी हाल ही मे बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक युवक भगवा वस्त्र पहनकर छड़ी लेकर पेपर मिल रोड पर छड़ी के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहा है।मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम शमीम बताया जो कि थाना भवन का निवासी है,उसने पूछताछ में बताया कि उसके अन्य 2, 3 साथी भी शहर में भगवा वस्त्र धारण कर छड़ी लेकर लोगों से पूजन के नाम पर पैसे एवम आटा दाल मांग रहे हैं। बजरंग दल के उक्त कार्यकर्ताओं ने तुरंत इस युवक को पकड़कर थाना सदर बाजार पुलिस को सौंप दिया तथा पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की। जिसकी एक जानकारी बजरंग दल के वरिष्ठ सयोंजक हरीश कौशिक ने श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के अध्यक्ष गुलशन सागर को भी दी।इस दौरान बजरंग दल से अनुज शर्मा, सागर भारद्वाज, ललित शर्मा, सुमित आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति