शामली- महाराजा अग्रसेन जी के वंशजो द्वारा आज लगाया गया चिकित्सा कैंप।





वंचितों की सेवा करने से मन को जो सुकून मिलता है शांति मिलती है वह अद्भुत है , यह शांति अन्य किसी कार्य या स्थान पर नहीं मिलती  महाराजा अग्रसेन जी के वंशजो द्वारा आज लगाया गया यह चिकित्सा कैंप इसी का उदाहरण है कि हम अपने सभी भाइयों की सेवा करें जो इलाज कराने में सक्षम नहीं है उनके लिए निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा कर उनके कष्ठों को हरने में उनके सहभागी बने रहें उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने चिकित्सा कैंप के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित मरीजों व संस्था के पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों के सामने व्यक्त किए ।

आज अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ट्रस्ट (पंजी0), शामली द्वारा एक निःशुल्क दंत परामर्श एवम् चर्म, कुष्ट व एलर्जी रोग शिविर  डाॅ0 गौरव गोयल एवं डाॅ रूचि गोयल के क्लीनिक डेंटल केयर एंड क्योर क्लीनिक, गगन विहार कैराना रोड़, शामली में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान अरविन्द संगल जी ( निवर्तमान चेयरमैन, शामली) एवम् श्रीमति मीनू संगल (नगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, शामली) के द्वारा श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति मीनू संगल जी का स्वागत श्रीमति रेखा संगल (जिलाध्यक्ष, महिला शाखा) एवं श्री अरविन्द संगल जी का स्वागत श्री सुनील गर्ग (जिलाध्यक्ष) व अन्य सदस्योंगंण द्वारा किया गया, डाॅ रूचि गर्ग जी का स्वागत श्रीमति स्नेहा गर्ग (जिला महामंत्री महिला शाखा) व डाॅ0 गौरव गोयल जी का स्वागत संजय बंसल (जिला महामंत्री) व सदस्योंगण द्वारा किया गया। शिविर  में दंत रोग के 184 मरीज व चर्म, कुष्ठ रोग के 186 मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर के संयोजक पंकज गर्ग व अरिहन्त जैन रहें। शिविर के सहयोगी अमित गर्ग (जिला कोषाध्यक्ष) श्रीमति अविता गर्ग (जिला कोषाध्यक्ष महिला शाखा), अंकित गर्ग (नगर अध्यक्ष), पंकज गर्ग/अनुज संगल (नगर महामंत्री), शुभम गर्ग (नगर कोषाध्यक्ष), विपिन मित्तल (मीनू) निशांत गर्ग, शुभम गोयल, अमित मित्तल, अरिश जिंदल, विपिन गर्ग, शोमिता गर्ग, हर्षित सिंघल, अमन गुप्ता, अर्पित गर्ग, अलावा बंसल, जुली गोयल, डोली अग्रवाल, रीतू बंसल, शिप्रा गोयल, सुनीता, मीनाक्षी बंसल, उर्मिता गोयल कविता आदि उपस्थित रहें।




रिपोर्ट : भारत शर्मा जिला संवाददाता तेजस्वी न्यूज़ शामली

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति