शामली- श्री सत्यनारायण मंदिर रेलवे रोड पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।





श्री सत्यनारायण मंदिर रेलवे रोड शामली पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में शिव पार्वती ,लक्ष्मी नारायण, राम दरबार, मां दुर्गा मंदिर, एवं मां  वैभव लक्ष्मी विराजमान है। सभी देवी देवताओं को सुंदर पोशाक से सजाया गया। मंदिर में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था रही। मंदिर को भव्य आकर्षक रूम में सजाया गया। फूलों की सजावट भी भव्य की गई। जिसने आगंतुकों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। विशेष आकर्षण भव्य झांकी महाकालेश्वर की लगाई गई। भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत द्रव्य से स्नान कराया गया। पूजा अर्चना की गई। समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। पंडित मनीराम जोशी द्वारा पूजा कराई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कंवर सैन गोयल, प्रबंधक रामतीर्थ गोयल नीटु, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, अनुज तायल, दिनेश गोयल, मुकेश गोयल, कपिल तायल, राजीव तायल, मनोज गोयल आदि उपस्थित रहे।



 रिपोर्ट: रवि संगल, मीडिया ब्यूरो चीफ, तेजस्वी न्यूज़ शामली

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध