शामली समाजवादी लोहिया वाहिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।




आज मेरठ रोड पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय कौशिक जी के कैंप कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया समीक्षा बैठक के प्रभारी श्री अंकुर गुर्जर जी का कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया और विधानसभा 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का सभी से आह्वान किया गया इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष श्री कलीम हसन, श्री किरण पाल कश्यप, श्री राशिद अली चौहान एडवोकेट, श्री संजय राणा राष्ट्रीय सचिव, श्री शेर सिंह राणा, श्री रिजवान राजा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाअध्यक्ष,श्री नसीम अली एडवोकेट,श्री वीर सिंह मलिक, श्री वतन सिंह सैनी, श्री शमशाद बलवा, श्री भूपेंद्र मालिक छात्र सभा जिला अध्यक्ष, श्रीअसलम प्रमुख,श्री खालिद सभासद, श्री मेहरबान सभासद,श्री मुरसलीन सभासद , श्रीनफीस राणा,श्री रविंद्र प्रधान जोगी,श्री जाबिर अली नौजवान सभा जिलाअध्यक्ष, श्री सचिन राणा, श्री जावेद जंग पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत, श्री दिलशाद सैफी विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, श्री इकराम पूर्व सभासद, श्री नावेद अली बनत, श्री मोनू तोमर सलफा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। 



रिपोर्ट : भारत शर्मा जिला संवाददाता तेजस्वी न्यूज़ शामली

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध